लखनऊ: गोमती नगर विस्तार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम जैसी सुविधाएं जुटाने की
कोशिश होगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसके लिए आवास विभाग और एलडीए के अधिकारियों को लंदन जाकर लॉर्ड्स स्टेडियम देखने को कहा था।
शासन के अधिकारियों के अलावा एलडीए उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह और प्राधिकरण के कई अभियंता लॉर्ड्स स्टेडियम पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ के स्टेडियम को विश्व कप क्रिकेट का फाइनल होने लायक बनाया जाएगा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शहीद पथ के किनारे पर गोमती नगर विस्तार सेक्टर-7 में हो रहा है। 50 हजार दर्शकों की क्षमता का यह स्टेडियम पीपीपी मॉडल पर बनाया जा रहा है। इकाना स्पोर्ट्स सिटी इस स्टेडियम का निर्माण कर रही है। जिसका 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। सुनील गावस्कर और सुरेश रैना यहां अकादमी खोलने की तैयारी में भी हैं। इसी के तहत अधिकारी लार्ड्स स्टेडियम पहुंचे और सुविधाओं का जायजा लिया।