नई दिल्ली: सरकार हर तरह के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने के संबंध में समस्त आवश्यक उपाय कर रही है, ताकि चीनी की कीमतें न बढ़ सकें। इस संबंध में सरकार लगातार निगरानी कर रही है। देशभर में चीनी की औसत खुदरा कीमत 40 से 42 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास स्थिर है।
इस समय घरेलू मांग को पूरा करने के लिए चीनी का पर्याप्त भंडारण मौजूद है। बहरहाल, तर्कसंगत कीमत पर चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने निम्नलिखित कदम उठाए हैं :-
- देश में चीनी के भंडारण का स्तर कायम रखने के लिए चीनी के आयात पर सीमा शुल्क लगाया गया है, ताकि तर्कसंगत कीमत पर चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
- संभावित जमाखोरी और वायदा कारोबार को रोकने के लिए डीलरों/स्टॉकिस्टों और चीनी उत्पादकों के लिए चीनी भंडारण की सीमा तय कर दी गई है।
अब तक कीमतों में किसी प्रकार की असामान्य बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। चीनी की कीमतें सामान्य स्तर पर बनी हुई हैं।