लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर आयुक्त श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने समस्त जिला एवं मण्डलीय मनोरंजन कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशत किया है कि वे मनोरंजन कर की वसूली में सक्रियता लाएं। उन्होंने केबिल आपरेटरों के द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदत्त किए गए केबिल कनेक्शनों की चेकिंग करने, उनके द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली रसीदों की चेकिंग करने के निर्देश दिए है।
केबिल आपरेटरों के लाईसेंसों की भी चेकिंग करने तथा अवैध रूप से संचालित केबिल आपरेटर केन्द्रों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के साथ ही अर्थदण्ड की भी वसूली करने के निर्देश दिए है।
मनोरंजन कर आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उपभोक्ताओं से मनोरंजन कर वसूली की रसीद उन्हें अवश्य दी जाए। उपभोक्ताओं को रसीद उपलब्ध न कराने तथा उनसे मनमाने तरीके से केबिल कनेक्शन मनोरंजन कर की वसूली करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करे जिससे मनोरंजन कर अपवंचना पर प्रतिबंध लगाया जा सके।
मनोरंजन कर आयुक्त ने केबिल आपरेटरों की मनमानी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को पुलिस तथा जिला प्रशासन की मदद से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने फिल्म/सी0डी0 विक्रताओं के लाइसेंसों की चेकिंग, रिन्यूवल कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने, टैक्स वसूली करने तथा अश्लील फिल्मों/पायरेटेड सी0डी0 बेचने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है। वीडियो पायरेसी पर भी कड़ा अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। बिना लाईसेंस के सी0डी0 की बिक्री करने वाले विक्रता/दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मनोरंजन कर की वसूली में शिथिलिता बरतने वाले तथा मनोरंजन कर की वसूली की धीमी प्रगति वाले अधिकारियों को दंडित करने की चेतावनी दी है।