लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर आयुक्त श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने प्रदेश के समस्त मनोरंजन कर अधिकारियों को मनोरंजन कर की वसूली शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि केबिल आपरेटरों द्वारा उपभोक्ताओं को दिये गये केबिल कनेक्शनों की जांच, उपभोक्ताओं की संख्या कम दर्शाने तथा अवैधानिक रूप से अधिक कनेक्शन देने के संबंध में चेकिंग की जाय। उन्होंने मनोरंजन कर की चोरी करने वाले केबिल आपरेटरों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने तथा नियमानुसार उनसे अर्थदण्ड की वूसली करके धनराशि को राजकोष में जमा कराने के निर्देश दिये हैं।
मनोरंजन कर आयुक्त श्री एम0के0नारायण ने इस आशय के निर्देश जवाहर भवन स्थित मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त मण्डलीय तथा जिला स्तरीय मनोरंजन कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिये हैं।
मनोरंजन कर आयुक्त ने समस्त केबिल आपरेटरों को निर्देश दिये हैं कि वे उपभोक्ताओं को केबिल कनेक्शन के टैक्स की वसूली की प्राप्ति रसीद अवश्य दें। उन्होंने मनोरंजन कर अफसरों को यह भी निर्देश दिये हैं कि वे केबिल आपरेटरों द्वारा उपभोक्ताओं को कर वसूली की रसीद दी जा रही है अथवा नहीं इसकी सधन चेकिंग अवश्य करें। उन्होंने अनधिकृत सी0डी0 बेचने वाले दुकानदारों के यहां भी चेकिंग के निर्देश दिये हैं। अवैधानिक रूप से अश्लील अथवा पाईरेटेड सी0डी0 की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
मनोरंजन कर कमिश्नर ने कम टैक्स की वसूली करने वाले जनपदों के मनोरंजन कर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये मनोरंजन कर की वसूली में अधिक सक्रियता लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि केबिल आपरेटराें द्वारा उपभोक्ताओं को दिये गये कनेक्शनों की जांच करें। उनके राजस्व तथा मनोरंजन कर वसूली की रसीदों की भी चेकिंग करें। टैक्स चोरी पकड़े जाने पर उनसे अर्थदण्ड की वसूली की जाय।