लखनऊ: मनोरंजन कर आयुक्त श्री मृत्यंुजय कुमार नारायण ने चालू वित्तीय वर्ष में मनोरंजन कर के निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 600 करोड़ रूपये की वसूली में सक्रियता लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है।
कमिश्नर ने बताया कि वित्तीय वर्ष-2015-16 में मई माह तक क्रमिक 79.87 करोड़ की राजस्व वसूली की जा चुकी है। इसी वित्तीय वर्ष में मई 2015 का मासिक लक्ष्य 48 करोड़ रू0 निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष मई माह में 43.93 करोड़ रूपये मनोरंजनकर की प्राप्ति हुई है जो मासिक लक्ष्य का 92 प्रतिशत है। यह आय विगत वर्ष 2014-15 में मई 2014 में प्राप्त आय 38.35 करोड़ रूपये से 15 प्रतिशत अधिक है।
कमिश्नर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में मई-2015 तक 79.87 करोड़ रूपये की क्रमिक आय प्राप्त हुई है जो इस अवधि के क्रमिक लक्ष्य 48 करोड़ रूपये का 95 प्रतिशत है जो गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 21 प्रतिशत अधिक है।