नई दिल्ली: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल माधव दवे ने पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर क्षेत्र में कल हुई रेल दुर्घटना में मारे गए तीन हाथियों के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। श्री दवे ने सभी संबंधित स्थानीय अधिकारियों से ट्रेन दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कारणों का पता लगाने को कहा है। पर्यावरण मंत्री ने राज्य के वन विभाग अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वह इस मामले में रेल अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करें और हाथियों के संरक्षण की दिशा में उचित उपाय अपनाए।
पर्यावरण मंत्रालय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और अन्य हाथी वाले क्षेत्रों से संबंधित राज्यों के साथ पूर्व-मध्य हाथी भूदृश्य में हाथियों के संरक्षण के लिए एक क्षेत्रीय भू-परिदृश्य योजना तैयार करने की पहल कर चुका है।
पश्चिम बंगाल वन विभाग ने भी दक्षिण बंगाल में मानव-हाथी संघर्ष को नियंत्रित करने के लिए एक तीन वर्षीय कार्ययोजना तैयार की है। राज्य वन विभाग दुर्घटनाओँ को रोकने के लिए रेलपटरियों के निकट हाथियों की आवाजाही पर रेलवे अधिकारियों को एसएमएस के माध्यम से अलर्ट भेजेग। राज्य वन विभाग अधिकारी भी पश्चिम बंगाल के विष्णुपूर क्षेत्र में कल हुई रेल दुर्घटना के मद्देनजर आज रेलवे अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे।