नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावडेकर ने आज तिरुवनंतपुरम के विनायक कल्याण मंडपम में योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर श्री जावडेकर ने कहा, “योग एक जीवन शैली है। योग सर्वाधिक प्रभावशाली स्वास्थ्य नुस्खा है जो कोई भी डॉक्टर दे सकता है। यह अच्छे स्वास्थ्य, सौहार्द एवं शांति की कुंजी है। योग के जरिये आप खुद में, अपने परिवार, अपने परिवेश एवं अपने काम में शांति को समाहित कर सकते हैं। अतः योग के जरिये वास्तव में काम एवं जीवन में अच्छा संतुलन बनाए रखा जा सकता है। योग एक भारतीय खजाना है, जिसे पूरी दुनिया ने अब स्वीकार कर लिया है। हमें इसे आखिरी व्यक्ति तक ले जाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शितापूर्ण नेतृत्व ने योग की हमारी विरासत को काफी आगे बढ़ाने के साथ-साथ इसे विश्व पटल पर स्वीकार्य बनाया है और इसके साथ ही इसे चहुं ओर लोकप्रिय बनाया है।”
इस अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और स्कूली बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ योग किया। विधायक श्री ओ. राजगोपाल और केरल राज्य भाजपा के अध्यक्ष श्री राजशेखरन ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।