लखनऊ: देश के विभिन्न क्षेत्रों में विविध संस्थाओं/विभागों के माध्यम से पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग से संबंधित समृद्ध डाटाबेस बनाये जाने एवं इसके माध्यम से सूचनायें उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत पर्यावरण निदेशालय, उ0प्र0 में स्थापित किये गये राज्य पर्यावरणीय सूचना प्रणाली केन्द्र के माध्यम से इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण एवं संबंधित विषयों पर एक वृहद डाटाबेस की स्थापना, पूर्व में उल्लिखित गतिविधियों के संचालन हेतु इनविस केन्द्र की स्थापना, इनविस वेबसाइट का निर्माण, प्रयोगकर्ताओं को त्वरित गति से सूचनाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाटा स्टोरज, रिट्रीवल तथा प्रसार क्षमताओं का विकास, पर्यावरण सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एवं संयोजन को बढ़ावा, न्यूज लेटर एवं स्टेट आॅफ इन्वायरमेंट रिपोर्ट का प्रकाशन, पर्यावरण एवं संबंधित विषयों पर एक वृहद डाटाबेस की स्थापना इत्यादि है।
योजना के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 में इनविस की वेबसाइट का निर्माण किया जा चुका है। भारत सरकार के निर्देशानुसार एन0आई0सी0 के सहयोग से कन्टेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम आधारित वेबसाइट में प्रशासनिक रूपरेखा, वन संसाधन, कृषि, भूमि जल, वायु प्रदूषण, परिसंकटमय अपशिष्ट, जैव विविधता, स्वास्थ्य जलवायु, उद्योग, जनसांख्यिकी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, अपदा प्रबन्धन, संस्थागत फ्रेवर्क, पारिस्थितिकी, प्राकृतिक संसाधन, अर्थशास्त्र, भू-पृष्ठ जल, ऊर्जा, पर्यटन, पर्यावरण अपशिष्ट निस्तारण आदि विषयों के संबंध में डाटा संग्रहण एवं अपडेशन का कार्य एवं न्यूज लेटर एवं स्टेट आफ इन्वायरमेंट रिपोर्ट का प्रकाशन का कार्य किया जाना है।