नई दिल्ली: वेनेजुएला और पनामा के राजदूतों तथा पापुआ न्यू गिनि के उच्चायुक्त ने आज 20 मई 2019 को राष्ट्रपति भवन में एक रस्मी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने परिचय पत्र सौंपे।
इन राजनयिकों में भारत में वेनेजुएला की राजदूत सुश्री कोरोमोटा गोडोय कैलड्रान और पनामा के राजदूत मुहम्मद तल्हा हाजी हाजी तथा पापुआ न्यू गिनि के उच्चायुक्त श्री पॉलियंस कोर्नी शामिल थे।