23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उ0प्र0 में प्रथम बार 83 नये स्थानीय निकाय की स्थापना: आशुतोष टण्डन

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने आज गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में पेयजल व सीवरेज की 514 करोड़ रुपये की 58 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि वर्तमान समय में नगरीकरण आर्थिक समृद्धि का आधार है, जो क्षेत्र आर्थिक रूप से अधिक विकसित हुए हैं उसमें नगरीय विकास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि विगत पौने 05 वर्ष उ0प्र0 में नगर विकास का स्वर्णिम काल रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्ग निर्देशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में उ0प्र0 विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। कानून व्यवस्था, अवस्थापना सुविधाओं का सतत विकास, एक्सप्रेस-वे व सड़कें, चिकित्सा क्षेत्र, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश सरकार उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप प्रदेश में नगर विकास के क्षेत्र में अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। इनमें स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) आदि के माध्यम से प्रदेश के निवासियों को जीवनोपयोगी व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि नगर विकास के विभिन्न योजनाओं में उ0प्र0 देश में अग्रणी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), के अन्तर्गत उ0प्र0 में 8.50 लाख से अधिक आवास पूर्ण कर लाभार्थियों को दिये जा चुके हैं। इस योजना में उ0प्र0 का प्रथम स्थान है। स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यान्वयन में उ0प्र0 पूरे देश में अग्रणी स्थान पर है। इस योजना में प्रदेश के 10 शहर चयनित हुए, जिनमें इस योजना में महत्वपूर्ण घटक इन्टीग्रटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर मुख्य घटक हैं। इसकी स्थापना कर अनेकों योजनाओं के कार्यान्वयन पर मॉनीटरिंग की जा रही है। प्रयागराज के दिव्य एवं भव्य कुम्भ में इन कमाण्ड सेन्टरों के माध्यम से सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुविधाजनक महोत्सव को मनाने में सहायता मिली, वहीं इन कमाण्ड सेन्टरों ने कोविड-19 काल में बीमारी को नियन्त्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 7.28 लाख रुपये से अधिक लोगों को ऋण स्वीकृत किये गये। उ0प्र0 में राज्य क्षेत्र की अनेक योजनाओं में देश के अन्य राज्यों के समक्ष एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि सीवरेज सफाई एवं उसके अनुरक्षण में ‘उ0प्र0 वन सिटी वन आपरेटर योजना’ के अन्तर्गत देश की बड़ी कम्पनियों को जोड़कर मानव के स्थान पर मशीनों एवं रोबोट द्वारा सम्पूर्ण सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इससे जनधन की हानि पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सका है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में हमारी सभी निकाय ओ.डी.एफ. प्लस हो चुके हैं। अब ओ.डी.एफ. प्लस प्लस की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में दो म्यूनिसिपल बाण्ड जारी कर देश में पहला राज्य बन गया है। उ0प्र0 सरकार द्वारा शहरी सीमाओं का विस्तार किया गया। उ0प्र0 में प्रथम बार 83 नये स्थानीय निकायों की स्थापना की गयी।
इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री श्री महेश गुप्ता ने कहा कि उ0प्र0 देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश के नेतृत्व की कथनी एवं करनी में कोई अन्तर नही है। इसीलिए प्रदेश में समावेशी विकास दिखाई पड़ रहा है।
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा0 रजनीश दुबे ने नगर विकास द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकासपरक योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
इस अवसर पर सचिव नगर विकास व प्रबन्ध निदेशक जल निगम श्री अनिल कुमार, विशेष सचिव नगर विकास डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती शकुन्तला गौतम व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More