वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में गृह सचिव, श्री मणि प्रसाद मिश्रा, विशेष सचिव गृह, सुश्री मिनिस्ती एस, आईजी, एसआईटी, के अलावा बीएसएनएल, पुलिस आवास निगम, पीएचक्यू इलाहाबाद के अधिकारियों ने भाग लिया। मिर्जापुर, सोनभद्र व चंदौली के जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा आईजी, वाराणसी श्री ए.के. सेंगर ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लिया।
सोनभद्र, चंदौली एवं मिर्जापुर में सुदृढ़ संचार प्रणाली के विकास हेतु बीएसएनएल द्वारा 78 मोबाइल टॉवरों की स्थापना की जानी है। इसके अंर्तगत सोनभद्र मंे 66, चंदौली में 6 व मिर्जापुर में 6 टॉवर निर्मित होने है। इस कार्य में अब तक हुयी प्रगति की समीक्षा की बीएसएनएल एवं संबंधित जिलों के अधिकारियों के साथ की गयी तथा कार्य में तेजी लाने हेतु माहवार लक्ष्य भी तय किया गया।
नक्सल प्रभावित इन जिलों में पुलिस के थानांे व चैकियों को सुदृढ़ बनाने तथा उनके आधुनिकीकरण पर विशेष बल दिया गया है। इसके तहत आई.डी.पी. योजना में 15 किलेबंदी युक्त थानों के निर्माण का लक्ष्य है, जिसमें से सोनभद्र में 8, चंदौली में 4 तथा मिर्जापुर में 3 किलेबंदी युक्त भवनों का निर्माण किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा प्रति थाना 2 करोड़ की दर से कुल 30 करोड़ रूपये की धनराशि का अनुमोदन इस कार्य हेतु प्रदान किया गया है। प्रमुख सचिव गृह ने थानावार निर्माण कार्याे में हुयी प्रगति की समीक्षा की तथा उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
किलेबंदी युक्त थानों के अलावा उपरोक्त तीनों जनपदों के अन्य थानों के आधुनिकीकरण का भी कार्य किया जा रहा है। थानों में आधुनिकीकरण हेतु विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत सोनभद्र में 11, चंदौली में 8 तथा मिर्जापुर में 16 कार्य प्रचलित है। इस संबंध में भी अब तक हुयी प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी तथा कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।
2 comments