लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने एटा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरे रंज और ग़म का इज़हार किया है।
यहाँ जारी एक शोक सन्देश में श्री आज़म खां ने इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी हार्दिक सहानभूति और संवेदना व्यक्त की है।