लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब मीडिया सशक्त होगी। मीडिया में आने वाली खबरें
बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। कोई खबर अगर सरकार की नाकामी दिखाती है तो भी वह अच्छी है, क्योंकि इससे सरकार को अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं संचालन में होने वाली कमियों का पता चलता है। नाकामी की खबर को सरकार सूचना मानती है, इसलिए उस पर कोई नाराजगी नहीं होती। सरकारी तंत्र बहुत विशाल है। उस पर बनने वाली खबरें निगरानी में सहायक होती हैं। गांव में, गरीब को कई बार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है अथवा योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें नहीं मिल रहा होता है। इस बारे में मीडिया की खबरों से सरकार और अधिकारी हरकत में आते हैं। इस तरह मीडिया का लाभ सरकार और जनता दोनों को मिलता है।
मुख्यमंत्री आज यहां ईटीवी यू0पी0 रिपोर्टर्स, स्ट्रिंगर्स एण्ड न्यूज़ इन्फाॅर्मर्स काॅन्क्लेव, 2016 में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है। प्रदेश में नौजवान हर क्षेत्र में लगातार आगे आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों में अधिकतर नौजवान हैं। प्रदेश में विगत दिनों सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में नौजवान चुनकर आए हैं। नौजवान की प्राथमिकता नौकरी और रोजगार के बेहतर अवसर हैं। प्रदेश सरकार नौजवानों को यह अवसर मुहैया कराने के लिए तेजी से काम कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि किसानों की बड़ी भागीदारी के बगैर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर नहीं बनाया जा सकता। मौसम और प्रदेश सरकार अगर किसान का साथ दें तो किसान और प्रदेश दोनों की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। राज्य सरकार ने किसान को सूखा और ओलावृष्टि/अतिवृष्टि जैसी स्थितियों में हर सम्भव मदद पहुंचाने के साथ ही खेती के लिए आवश्यक संसाधन और सहूलियतें मुहैया कराने की पूरी कोशिश की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रफ्तार बढ़ेगी, तो अर्थव्यवस्था की गति भी बढ़ेगी। प्रदेश सरकार देश का सबसे लम्बा प्रवेश नियंत्रित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही है। यह सड़क रिकाॅर्ड समय में बनायी जा रही है। यह एक्सप्रेस-वे जिन जनपदों से गुजर रहा है, उनकी अधिक पहचान नहीं है। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से इन जनपदों सहित पूरे प्रदेश को बहुत लाभ होगा। इससे गांव और शहरों में भी बड़ा बदलाव आएगा। नौजवान, किसान, व्यापारी, उद्यमी सभी को इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाजवादी पेंशन योजना संचालित कर रही है। अभी 45 लाख गरीब परिवारों को पेंशन सीधे उनके बैंक खाते में मुहैया करायी जा रही है। आगामी वित्तीय वर्ष से 10 लाख और गरीब परिवारों को इसमें शामिल किया जाएगा, जिससे यह संख्या 55 लाख गरीब परिवारों की हो जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि ई0टी0वी0 का स्लोगन है कि ‘खबर ही जीवन है’ जबकि राजनीति करने वाले समझते हैं कि खबर से ही जीवन है। ऐसा खबर को अपने-अपने कोने से देखने की वजह से होता है। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने कठिन परिस्थितियों में हमेशा पत्रकारों की मदद की है। उर्दू चैनल चलाने के लिए ई0टी0वी0 की तारीफ करते हुए श्री यादव ने कहा कि अपनी भाषा में खबर सुनने का असर कुछ अलग होता है। हिन्दी और उर्दू के मिलकर चलने से देश मजबूत होगा।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने ई0टी0वी0 के अच्छी परफाॅर्मेन्स वाले रिपोर्टर्स, स्टिंगर्स, न्यूज इन्फाॅर्मर्स को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, ई0टी0वी0 के नेटवर्क हेड श्री जगदीश चन्द्र, ई0टी0वी0 यू0पी0 के सम्पादक श्री बृजेश मिश्रा तथा बड़ी संख्या में ई0टी0वी0 के रिपोर्टर, स्ट्रिंगर और न्यूज इन्फाॅर्मर मौजूद थे।