भारत की यूवेना फर्नांडिज़ का वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ है। यूवेना फर्नांडिज़ 5 से 24 अगस्त तक फ्रांस में होने वाले फीफा अंडर-20 महिला वर्ल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट में सहायक रेफरी की भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही यूवेना ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला सहायक रेफरी बन गई हैं।
यूवेना ने एआईएफएफ डॉट कॉम से को कहा, “यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती कि दो साल से भी कम समय में मैं दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप में रेफरी बनूंगी।
उन्होंने आगे कहा, “इसके लिए मैं अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरी मदद की। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है बल्कि महिला फुटबॉल और महिला रेफरियों के लिए भी हैं जो यह दर्शाता है कि भारतीय रेफरी बड़े मंचों पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।”
गौरतलब है कि यूवेना का साल 2016 में जार्डन में हुए फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ था। ये उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला रेफरी बनीं थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने जापान और साउथ कोरिया के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले समेत 4 मैचों में सहायक रेफरी की भूमिका निभाई थी, जिसके लिये उन्हें 2016 में एएफसी रेफरी स्पेशल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।