लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए, तभी वह राष्ट्र प्रगति करता है। वर्तमान राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ मंत्र को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी जो वनटांगिया गांव शासन की सुविधाओं से वंचित रह गए थे, उन्हें वर्तमान राज्य सरकार ने राजस्व ग्राम का दर्जा देकर शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने का काम किया।
मुख्यमंत्री जी आज यहां कांशीराम जन सुविधा संस्थान, ईको गार्डेन में धुंआधार बंजारा नायक विशाल महारैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंजारा समाज का अपना एक गौरवशाली अतीत रहा है। अतीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, किन्तु इसके लिए समाज के सामने ऐसे प्रेरणा पुंज होने चाहिए, जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व जनमानस का पथ प्रकाशित करता हो। बाबा लक्खी शाह बंजारा जी ऐसे ही प्रेरणा पुंज थे। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी उनकी वीरता और संघर्ष सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोई भी समाज बिना शिक्षा के आगे नहीं बढ़ सकता। आज हमें बंजारा समाज को जागरूक करके, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है। जागरूक होने पर आपकी कोई भी उपेक्षा नहीं कर सकता है। वर्तमान सरकार ने 200 तक की आबादी वाले मजरों का विद्युतीकरण करने के साथ ही, उन्हें पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया है। गरीब व वंचित परिवारों के लोगों के लिए 08 लाख 85 हजार आवास उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है। खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से 72 लाख से अधिक शौचालय बनाने का काम किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आने वाले दिनों में केन्द्र सरकार द्वारा ‘आयुष्मान’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के 06 करोड़ लोगों को 05 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को प्राप्त हो सके। इसी लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रदेश की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों के लोगों को जागरूक करने के लिए ‘चैपाल’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सम्बोधित किया।