देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा एन.आई.सी देहरादून में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य में प्रयोग में लाई जाने वाली ई.वी.एम मशीनों का विधानसभावार रैंडमाईजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को रैंडमाईजेशन द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि जनपद देहरादून की 10 विधानसभाओं हेतु 2320 ई.वी.एम मशीन प्रयोग में लाई जायेंगी, जिनका आज रैंडमाईजेशन किया जा रहा है जिसमें 1725 बूथ हैं जिसमें विधानसभावार 85 मशीनों को टेªनिंग हेतु रखा गया है तथा 510 मशीनें रिजर्व में रखी जायेंगी। उन्होने अवगत कराया है कि 15 चकराता में 216 बूथ हैं जिसमें टेªनिंग सहित कुल 290 मशीनें रैंडमाईजेशन किया गया। 16 विकासनगर में 125 बूथ हैं जिसमें टेªनिंग व रिजर्व सहित 184 मशीनों, 17 सहसपुर में 184 बूथ हैं जिसमें टेªनिग और रिजर्व सहित 249 मशीनों, 18 धर्मपुर में 176 बूथ हैं जिसमें टेªनिगं और रिजर्व सहित 263 मशीनों, 19 रायपुर में 190 बूथ हैं जिसमें टेªनिगं और रिजर्व सहित 225 मशीनो, 20 राजपुर में 150 बूथ हैं टेªनिगं और रिजर्व सहित 202 मशीनों, 21 देहरादून कैन्ट में 137 बूथ हैं जिसमें टेªनिगं और रिजर्व सहित 185 मशीनों, 22 मसूरी में 164 बूथ हैं टेªनिगं और रिजर्व सहित 220 मशीनो, 23 डोईवाला में 173 बूथ हैं, टेªनिगं और रिजर्व सहित 231 मशीनो, 24 ऋषिकेश में 180 बूथ हैं टेªनिगं और रिजर्व सहित 237 मशीनो रैंडमाईजेशन किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुद्धियाल, नोडल अधिकारी ई.वी.एम परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए आर.एस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रतन सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी जफर खान, भाजपा के प्रतिनिधि आदित्य चैहान, अजीत सिंह, सी.पी.आई के आनन्द आकाश सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।