देहरादून: पी.बी.ओ.आर. पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रथम महिला सम्मेलन का आयोजन गढी कैन्ट गोरखा सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मा. वन एवं वन्य जीव/खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर मा. मंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि एवं वीर भूमि राज्य है जिसमें प्रदेश के वीर सैनिकों ने सीमा पर तैनात रह कर देश की रक्षा की है तथा कई वीर सैनिक देश की रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए है। हमें ऐसे वीर सैनिको को नही भूलना चाहिए। उन्होने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं सैनिक आश्रितों के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होने कहा कि पूर्व सैनिको एवं शदिक सैनिकों के आश्रितो की जो भी समस्या है वह उन्हे लिखित में उपलब्ध करा दें ताकि उनकी समस्याओं को मा. मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराते हुए उन समस्याओं का निदान किया जा सकें । इस अवसर पर उन्होने महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनका जो प्रयास है वह सराहनीय है तथा किया गया प्रयास कभी विफल नही होता। इस अवसर पर वीर गति को प्राप्त हुए सैनिकों के परिजनों को मा. मंत्री द्वारा शाल भेट कर सम्मानित किये गये।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि विधायक मसूरी गणेंश जोशी, अन्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा, आयेन्द्र शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, सारिका प्रधान, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पी.बी.ओ.आर. के केन्दीय अध्यक्ष शमशेर सिंह विष्ट एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष राजकुमारी थापा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।