देहरादून: सीडीएस परीक्षा और नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग की तिथि एक ही दिन पडऩे से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। खासकर दून के 40 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां सीडीएस की परीक्षा पहले से प्रस्तावित है। ऐसे में इन केंद्रों से परीक्षा या फिर मतदान केंद्र शिफ्ट किए जाएंगे। इसे लेकर प्रशासन ने संघ लोक सेवा आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।
निकाय चुनाव को लेकर लेटलतीफी भारी पड़ती दिख रही है। जल्दबाजी में चुनाव आचार संहिता के बीच तैयारियां लडख़ड़ाने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी में सामने आया है। यहां जिस दिन वोटिंग होनी है, उसी दिन राष्ट्रीय स्तर की संघ लोक आयोग की सीडीएस (संयुक्त रक्षा परीक्षा द्वितीय) परीक्षा होनी है। यह परीक्षा में उन 40 केंद्रों पर होगी, जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो चिंता बढ़ गई। अब न तो परीक्षा की तिथि बदल सकती और न ही चुनाव की। ऐसे में जिला प्रशासन ने फिलहाल परीक्षा केंद्र या फिर मतदान केंद्र बदलने के सुझाव को लेकर संघ लोक सेवा आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है। इस पत्र के जवाब तक प्रशासन विकल्प की तलाश में जुट गया है। यदि समय पर लोक सेवा आयोग या फिर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पत्र का जवाब न मिला तो यह प्रशासन के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि परीक्षा और चुनाव तिथि एक ही दिन होने पर बीच का रास्ता तलाश जा रहा है। इसे लेकर संघ लोक सेवा आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है। जवाब मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।