लखनऊ: आबकारी विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला ने माह अक्टूबर में राजस्व की लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि आगामी माह में समीक्षा के दौरान यदि राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत कम रहा तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा है कि जिन जनपदों में राजस्व की हानि हुयी है, उन जनपदों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।
श्रीमती शुक्ला आज यहां गन्ना संस्थान के आडिटोरियम में आबकारी विभाग के अक्टूबर माह के कार्यों तथा राजस्व प्राप्ति की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा बैठक में आबकारी आयुक्त के अलावा मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी कीमत पर राजस्व हितांे की अनदेखी न करें। इसमें कमी आने पर अधिकारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि वह स्वयं प्रत्येक जिले में जाकर स्थलीय निरीक्षण करेंगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
प्रमुख सचिव ने आबकारी आयुक्त को निर्देश दिये कि होलोग्राम में सिक्योरिटी सिम्बल के बारे में अधिकारियों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा उन्होंने ओवर रेटिंग के बारे में भी चर्चा की और कहा कि इनकी प्राइसिंग भी ठीक प्रकार से की जाय। बैठक में लाइसेंस जारी करने, बजट का प्रस्ताव भेजने, बकाया राजस्व, आडिट आपत्तियाॅ, कोर्ट केसेस, विभागीय प्रोन्नतियों तथा आबकारी नीति के बारे में विस्तार से चर्चा हुयी। उन्होंने सभी जनपदीय अधिकारियों से नई आबकारी नीति बनाने में अपने अमूल्य सुझाव देने को भी कहा ।