14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कैंसर पीड़ित विदेशी महिला को गाजियाबाद पुलिस द्वारा एक दिन का वेतन दिया गया

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: ग़ाज़ियाबाद की वोलेंटियर श्रीमती डोरेस फ्रांसिस खोड़ा की रहने वाली है । 8 साल पहले इनकी बेटी की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गयी थी । जिसका इनपर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ा । इसके बाद से ही लगभग 6-7 सालो से डोरेस फ्रांसिस छभ्. 24 पर खोड़ा के सामने ट्रैफिक संचालन में ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस को अतुल्यनीय सहयोग प्रदान करती थीए इनके सहयोग से वहाँ पर ट्रैफिक का संचालन बड़े अच्छे तरीके से चलता था । इस प्रकार के योगदान के कारण डोरेस फ्रांसिस जी को माननीय मुख्य मन्त्री जी व अन्य संस्थाओ द्वारा समय- समय पर पुरस्क़ृत किया गया। विदेश में भी इन्हे इनके योगदान हेतु पुरस्क़ृत किया गया है । वर्तमान में डोरेस कैंसर ग्रस्त हो गई हैए जिस कारण इनको मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।
एसएसपी ग़ाज़ियाबाद द्वारा डोरिस जी से मुलाकात कर व इनके इलाज की सहायता हेतु ग़ाज़ियाबाद पुलिस के अधिकरियो व ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक दिन का वेतन देकर सहयोग प्रदान किया गया है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More