नैनाताल: सरोवर नगरी नैनाताल में पहली अप्रैल से पर्यटकों के लिए धूमना महंगा हो जाएगा। रोपवे के एक तरफ के किराए में पहली अप्रैल से प्रति व्यक्ति 21.75 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस तरह अब रोपवे से एक तरफ की सैर करने के लिए सैलानियों को 171.75 रुपये खर्च करने होंगे। होटलों के किराए में भी 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी।
अब तक निगम रोपवे का किराया 150 रुपये प्रति व्यक्ति (एक तरफ) लेता था। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक (पर्यटन) त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि पहली अप्रैल से रोपवे का किराया 175 रुपये 75 पैसा प्रति व्यक्ति (एक तरफ) हो जाएगा।
टैक्स बढ़ने के बाद एक टिकट के किराए में 21 रुपये 75 पैसे ही वृद्धि हुई है। मर्तोलिया ने बताया कि वर्तमान में रोपवे की मरम्मत का काम चल रहा है। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद जब भी रोपवे संचालित होगा तो वह बढ़े हुए किराए के साथ संचालित होगा। वहीं, होटल व्यवसायियों के मुताबिक पहली अप्रैल से किराए और खानपान आदि में 14.5 फीसदी की वृद्धि कर दी जाएगी।
नैनीताल में पहली अप्रैल से रिक्शे का टिकट भी प्रति सवारी 10 रुपये हो जाएगा। जो पहले पांच रुपये था। नैनीताल में 23 फरवरी 2008 से रिक्शे का किराया नहीं बढ़ा था। पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण ने कहा कि संगठन की मांग पर इस बार बोर्ड में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि एक रिक्शे में दो ही सवारियां बैठाई जा सकती हैं। दो से अधिक सवारियां बैठाने पर संबंधित रिक्शे का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।