नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 2.71 और गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 55.50 रुपए महंगा कर दिया। यह वृद्धि अंतरराष्ट्रीय दरों में उछाल और रुपया में गिरावट के कारण आधार मूल्य बढ़ने के कर प्रभाव के परिणाम स्वरूप हुई है। नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होंगी। सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में शनिवार आधी रात से 496.26 पर मिलेगा। वहीं गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर ग्राहकों को कुल 754 रुपए का भुगतान करना होगा।
बता दें कि तेल कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एलपीजी के मूल्य में संशोधन करती हैं। यह संशोधन पिछले महीने के औसत बेंचमार्क और विदेशी मुद्रा दर के आधार पर किया जाता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस वृद्धि के बाद सब्सिडी वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमत शनिवार आधी रात से लागू होंगी।
सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 496.26, कोलकाता में 499.48, मुंबई 494.10 और चेन्नई में 484.67 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर दिल्ली में 754.00, मुंबई में 728.50 और कोलकाता में 770.50 रुपए का मिलेगा।
इंडियन ऑयल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, यह वृद्धि मुख्य रूप से घरेलू गैर-सब्सिडीकृत एलपीजी की संशोधित कीमत पर जीएसटी के कारण हुई है। उच्चतर वैश्विक दरों के कारण दिल्ली में गैर-सब्सिडीकृत एलपीजी का हरेक सिलेंडर 55.50 रुपये महंगा हो जाएगा। ग्राहक को शेष 52.79 रुपये (55.50 रुपये से 2.71 रुपये घटाए जाने के बाद बची राशि) उसके बैंक खाते में जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी करके दिए जा रहे हैं।