लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ‘औद्योनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र’ सहारनपुर को चैधरी रामशरण दास सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस सेन्टर में औद्यानिक फसलों के लिए आधुनिक शोध, प्रशिक्षण, उत्पादन एवं विपणन आदि की उच्चस्तरीय व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से धनराशि की व्यवस्था कराएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस कदम से सहारनपुर एवं उसके आस-पास के जनपदों के किसानों एवं फल उत्पादकों को लाभ होगा और उन्हें वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप उत्पाद प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे जहां किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।