देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तहसील रूड़की क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से हुई जन हानि पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने इस प्रकरण में शीघ्र ही मजिस्ट्रियल जाॅच कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव व डीजीपी को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों पर शीघ्र कारवाई करने के निर्देश दिये। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने रूड़की क्षेत्र के दो आबकारी निरीक्षकों व 11 अधीनस्थ आबकारी कार्मिकों के निलंबन के आदेश दिये हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष झबरेड़ा, सम्बंधित चैकी इंचार्ज व 02 बीट पुलिस कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री ने महानिदेशक स्वास्थ्य व सीएमओ हरिद्वार को चिकित्सालयों में भर्ती लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।