लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरकोट में 02 पुजारियों की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए 05-05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही, इस घटना में घायल पुजारी को 01 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए डी0जी0पी0 और प्रमुख सचिव गृह को 48 घण्टों के भीतर दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे किसी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि जनपद औरैया के अंतर्गत एक मंदिर में सो रहे तीन पुजारियों पर कल रात अज्ञात हमलावरों द्वारा दो पुजारियों की हत्या कर दी गई, जबकि एक पुजारी गम्भीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।