नई दिल्ली: पासपोर्ट सेवा दिवस (24 जून) के अवसर पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का संदेश इस प्रकार है : ”तीसरे पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर भारत और विदेश में पासपोर्ट जारी करने वाले सभी प्राधिकारों को बधाई देते हुए मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है। यह दिन 1967 में पासपोर्ट कानून बनने और पासपोर्ट जारी करने के प्रावधानों को लागू करने की दृष्टि से महत्व रखता है। विदेश मंत्रालय और इसके अधीनस्थ कार्यालय, केन्द्रीय पासपोर्ट संगठन समय पर और तेजी से पासपोर्ट सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ इसे मनाते हैं। पिछला एक वर्ष कई मायनों में स्मरणीय है। खासतौर से मुझे यह बताते हुए गर्व है कि पासपोर्ट सेवा को ई-शासन पर राष्ट्रीय पुरस्कार तथा वेब रत्न प्लेटिनम आइकन पुरस्कार के अलावा तीन आईएसओ प्रमाणन मिलना अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का नमूना हैं। यह पहला मौका है जब मंत्रालय देश भर में सुदूरवर्ती इलाकों में पासपोर्ट सेवा शिविरों का आयोजन कर पासपोर्ट सेवा को बड़े पैमाने पर नागरिकों के करीब ले गया है। पूर्वोत्तर में चार पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलना, साझा सेवा केन्द्र सहयोगित करना, पासपोर्ट मेले आयोजित करना तथा पासपोर्ट आवेदन सरल बनाना नागरिकों के अनुकूल किए गए कुछ उपाय हैं।
4 comments