महाराष्ट्र: अगर आप फेसबुक चलाते हैं तो अब आपको लोन के लिए किसी बैंक या पोस्टऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लेकिन ये बात चौंकाने वाली है कि
अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो बिना कागजी कार्रवाई के आपको एक लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा।
महज फेजबुक यूजर होने की शर्त पर लोन मिलने की बात आपको थोड़ी अटपटी लग रही होगी, लेकिन यह पूरी तरह सच है। लोन निकालने के लिए आपको अर्ली सैलरी (Early Salary) का ऐप डाऊनलोड करना होगा। कंपनी अर्ली सैलरी अपना ऐप डाऊनलोड करने वाले लोगों को उनका फेसबुक अंकाउंट देखकर ही एक लाख रुपए का लोन दे देती है।
महाराष्ट्र के पुणे से चलने वाली यह कंपनी आपके सोशल मीडिया अकाउंट यानि फेसबुक या लिंक्डिन स्टेट्स को चैक करती है और उसी आधार पर आपको लोन दे देती है। जब यूजर के फेसबुक अकाउंट को चेक किया जाता है तो देखा जाता है कि उसका फ्रेंड सर्किल कैसा है और वह कितना यहां सक्रिय रहता है।
इन शर्तों पर मिलेगा लोन
1. अर्ली सैलरी मोबाइल ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड या आईडी प्रूफ, फेसबुक अकाउंट और लिंक्डिन अकाउंट होना चाहिए.
2. लोन के लिए अर्ली एप पर जाकर अपने तीन महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाल दें।
3. बस अब आपका पूरा लोन पास हो जाएगा और लोन की रकम 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगी।
4. दिए गए लोन पर 2.5 फीसदी ब्याज लगेगा।
कंपनी ने अपना ऑल इंडिया ऑपरेशन पुणे से शुरू किया है, लेकिन जल्दी ही कंपनी चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत समूचे देश के विभिन्न शहरों में अपना विस्तार करने वाली है।
7 comments