वॉशिंगटन:फेसबुक ने कहा है कि वह अपने ‘न्यूजफीड’ को नया स्वरूप दे रही है ताकि लोगों को तमाम पेजों से ज्यादा अपने दोस्तों के बारे में सूचना मिल सके। विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट ने मंगलवार को नया बदलाव पेश किया। फेसबुक के मैक्स यूलेंस्टीन एंड लॉरेन सीजर्स ने ब्लॉग पर कहा कि न्यूजफीड का लक्ष्य है ऐसी सामग्री दिखाना जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। ताजा बदलाव का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि न्यूजफीड में यूजर के दोस्तों के लिए फोटो, विडियो, स्टेटस अपडेट या लिंक को ज्यादा प्रमुखता मिले यानी वे टॉप में रहें।
अभी होता यह है कि आपके या आपके फ्रेंड के कमेंट को किसी के लाइक करने की सूचना भी न्यूजफीड में टॉप पर आ जाती है। इसे लेकर फेसबुक को कई लोगों ने ऐतराज जताया था कि वे इस तरह की न्यूजफीड देखने में रुचि नहीं रखते। यही वजह है कि फेसबुक नया सिस्टम लाया है जिसमें सीधे नई पोस्ट की जानकारी न्यूजफीड में टॉप पर रहेगी ताकि आप उसे मिस न कर सकें। कंपनी ने कहा कि ताजा बदलाव से ऐसी रिपोर्ट्स न्यूजफीड में नीचे दिखेंगी या बिल्कुल नहीं दिखेंगी जो आपके लिए गैर-जरूरी हैं। इस तरह अब आप न्यूजफीड पर अपने दोस्तों और अपनी पसंद के पेज से जुड़ी सामग्री सीधे तौर पर देख सकेंगे।
5 comments