नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री श्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि जहां तक दिल्ली में तीन केन्द्र सरकार के अस्पतालों – सफदरजंग अस्पताल (एसजेएच), डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (डॉ. आरएमएलएच) और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) और संबंधित अस्पतालों में ट्रॉली, व्हील चेयर और वार्ड बॉय की कमी नहीं है। सफदरजंग अस्पताल में 590 ट्रॉली और 478 व्हील चेयर है। अस्पताल में वार्ड बॉय का कोई पद नहीं है। हालांकि, 499 पद नर्सिंग सहायक और 64 पद स्ट्रेचर वाहकों के हैं। इसके अतिरिक्त 70 नर्सिंग सहायकों और 18 स्ट्रेचर वाहकों की सेवाएं भी बाहरी स्रोतों से प्राप्त की जाती है। डॉ. आर. एम. एल. अस्प्ताल में 323 ट्रॉली, 137 व्हील चेयर है। अधिकतर वार्ड बॉय की सेवाएं निजी एजेंसियों से ली जाती हैं और आवश्यकता के अनुसार उन्हें विभिन्न विभागों में तैनात किया गया है।
एल. एच. एम. सी. और संबंधित अस्पतालों में 73 ट्रॉली और 37 व्हील चेयर है। इन अस्पतालों में वार्ड बॉय का पद नहीं है। हालांकि, इन अस्पतालों में 191 पद आया, वार्ड अर्दली/स्ट्रेचर वाहक और नर्सिंग अर्दली/एमटीएस के हैं।
ट्रॉली और व्हील चेयर की खरीददारी और अस्पतालों के विभिन्न विभागों की आवश्यकता के अनुसार वार्ड बॉय/अतिरिक्त सहायक स्टाफ की तैनाती एक सतत प्रक्रिया है।