चमोली: विकासखण्ड पोखरी के तहसील जिलासू में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय गंगानाली सांस्कृतिक कृषि विकास मेले का प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फीता काटकर शुभ्भारंभ किया। इस अवसर स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं युवाओं के सशक्तिकरण से ही समाज में बदलाव आयेगा और राज्य का विकास सम्भव है। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव के विकास पर विशेष ध्यान रखते हुए परम्परागत खेती, हस्तशिल्प आदि को बढावा देने के लिए कई योजनाऐं संचालित की है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समूह में काम करने वाली महिलाओं को अब मनरेगा श्रमिक का दर्जा दिया जायेगा। महिला चाहे खेती में कार्य करे या अन्य कोई मजदूरी करें उन्हें सरकार मनरेगा मानकों के आधार में ही भुगतान करेगी। उन्होंने कृषकों से गांवों को उत्पादन केन्द्र के रूप में विकसित कर परिवर्तन लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भेड़-बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, दस्तकारी आदि क्षेत्रों में कार्य करते हुए हम अपनी आर्थिकी और मजबूत बना सकते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक हजार सड़कों के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री में ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाओं संचालित की गयी है जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। कहा कि पेंशन 200 रुपये से बढाकर एक हजार रुपये मासिक की गयी है। राज्य में विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत सितंबर माह तक 7 लाख, 13 हजार लाभार्थी पेंशन का लाथ ले रहे है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
इस अवसर पर मुंख्यमंत्री ने क्षेत्र की मांग पर 4 मोटर मार्ग जिसमें चैण्डी बिरकण, मैठाणा स्याल्दे, नैल-नौली-धोदीधार व फलबगड़-डांडौ की स्वीकृति, जोशीमठ व पोखरी में एक-एक कृषि शोध संस्थान खोलने तथा जिलासू में एक कन्या विद्यालय खोलने की घोषाण की। वही उन्होंने जिलासू में बहुउदेश्यीय स्थल विकसित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिये।
कृषि मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने सीएम का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि मुंख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ठोस विकास कार्यो के बल पर ही पहचान बनायी है। राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि जिलासू में तहसील खुलने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। कहा कि सभी के सहयोग से भविष्य में गंगानाली मेले को भव्य रूप दिया जायेगा जो जिलासू क्षेत्र की पहचान बनेगा। मेले में कृषि, उद्योग, उद्यान, समाज कल्याण, वन, शिक्षा, सेवायोजना आदि विभागों ने स्टाॅल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है वही मेले में विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का अयोजन भी किया जा रहा है।
इस अवसर मेला समिति के अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र वर्तवाल, सचिव जसपाल नेगी, मेला समिति के संचालक विक्रम रावत, दर्शन नेगी, महावीर रावत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक प्रीती प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी मंगेश घिल्डियाल व बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।