हरिद्वार: मेला अधिकारी एस मुरूगेशन ने शनिवार को अर्द्धकुम्भ मेला मे पत्रकारो की सुविधाओ के लिए नीलधारा मे स्थापित मीडिया सेन्टर का भ्रमण कर व्यवस्थाओें का जायजा लिया।
उन्होने मीडिया संेटर मे स्थापित आधुनिक संचार उपकरणों के साथ ही पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होने कहा कि मीडिया संेटर में आने वाले पत्रकारों को समाचार पे्रषण आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसका ध्यान रखा जाय। उन्होने मीडिया सेंटर में की जा रही व्यवस्थाओं के प्रति सन्तोष व्यक्त करते हुए मीडिया संेटर के बाहरी सौन्र्दयीकरण पर भी ध्यान देने को कहा।
इससे पूर्व मेला नियंत्रण भवन में पर्यटन संस्कृति एवं सूचना विभाग द्वारा अर्द्धकुम्भ के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रमों की भी उन्होने समीक्षा की। उन्होने पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को 15 फरवरी से प्रारम्भ करने को कहा उद्योग, खादी व विभिन्न विभागो द्वारा आयोजित प्रदर्शिनी को आकर्षक बनाये जाने के साथ ही 27 व 28 फरवरी को आयोजित होने वाले बसन्तोत्सव, 8 से 11 मार्च तक योग महाकुम्भ व 19 व 20 मार्च को आयोजित होने वाले फूड फेस्टिवल की व्यवस्थाओ को भी बृहद स्तर पर संचालित करने के निर्देश उन्होने दिये। मेलाधिकारी एस मुरूगेशन ने निर्देश दिये कि आगामी 3 फरवरी को इस सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया जायेगा जिसमें सभी सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ इस सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना के साथ उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, वन्दना सिंह, उपमेलाधिकारी अवधेश कुमार, डीएस नेगी सहित नोडल अधिकारी सूचना एमपी कैलखुरी, नोडल अधिकारी पर्यटन विवेक चैहान आदि उपस्थित थे।
2 comments