देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था क्लेमनटाउन द्वारा आयोजित गढ़ कौथीग मेले के समापन अवसर पर शहीद सुबेदार अजय वर्द्धन तोमर की धर्मपत्नी, शिक्षाविद् डाॅं.वीरेन्द्र रावत, सुश्री दिव्या रावत, खिलाड़ी मनीष रावत को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर अजय वर्द्धन तोमर की पुत्री के इलाज के लिये 02 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ऐसे आयोजन हमे अपनी जड़ो से जुड़ने की प्रेरणा देते है। हमारे लोग देश की सुरक्षा के साथ ही राष्ट्र के निर्माण में भी भागीदारी निभा रहे है। देश की रक्षा के लिये बलिदान देने की हमारी शानदार परम्परा रही है। अब हमे अपनी कार्यकुशलता व कर्मठता से राज्य की तस्वीर बदलनी है। उन्होने कहा कि गरीबी के कारण गांव में रह गये लोगो की ओर हमे देखना होगा। ऐसा प्रयास हो कि हमारा जुडाव गांवो से बना रहे गांव फिर से आबाद हो, पारम्परिक खेती से हमारा जुड़ाव हो, हमारे उत्पाद हमारी आर्थिकी का मजबूत आधार बने।
इस अवसर पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के अध्यक्ष रघुनन्दन सिंह रावत ने आभार व्यक्त किया।