नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह कल यहां एक समारोह में हाल ही में संपन्न 2015 फेयरफेक्स वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुलिस टीम का अभिनंदन करेंगे। 53 सदस्यों वाली भारतीय पुलिस टीम ने अमरीका के वर्जिनिया में 26 जून से 05 जुलाई, 2015 तक आयोजित – 2015 फेयरफेक्स वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हिस्सा लिया था।
भारतीय पुलिस टीम 88 स्वर्ण, 49 रजत और 20 कांस्य पदकों सहित कुल 157 रिकॉर्ड पदकों के साथ स्वदेश लौटी है। इन प्रतिष्ठित खेलों में उसका 157 पदकों का योग अब तक का सर्वाधिक है और उसने बेल्फास्ट में आयोजित 2013 फेयरफेक्स वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन खेलों में भारतीय पुलिस टीम ने 48 स्वर्ण, 22 रजत और 13 कांस्य पदकों सहित कुल 83 पदक जीते थे।