गौतमबुद्धनगर: थाना दनकौर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर हाईवे के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों धरमवीर व सुरेश को
गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस पर खरीदी एक रायफल 315 बोर, 5 जीवित कारतूस बरामद हुए । पूछताछ पर अभियुक्त धरमवीर ने बताया कि वह पूर्व में बीएसएफ में नौकरी करता था, वर्ष 1992 में नौकरी छोड़ दी थी । नौकरी के दौरान जम्मू कश्मीर के जम्मू कस्बे के लोगों के सहयोग से वह 55 हजार रूपये लेकर लोगों को जम्मू जिलाधिकारी के नाम से जारी फर्जी शस्त्र लाइसेंस वर्ष 2005 से उपलब्ध कराता है । जिसके आधार पर लोगों द्वारा कई फर्जी लाइसेंसी शस्त्र खरीदवाया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश द्वारा जम्मू जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया फर्जी शस्त्र लाइसेंस पर रायफल 315 बोर खरीदी गयी है। अभी तक 12 शस्त्र लाइसेंस फर्जी तरीके से खरीदे जाने की जानकारी हुई है जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है । शेष अभियुक्तों एवं शस्त्र खरीदारों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
इस संबंध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 365/16 धारा 420/467/468/
471/120बी भादवि व 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-धरमवीर निवासी ग्राम दुलेरा थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
2-सुरेश निवासी ग्राम रामपुर बांगर थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी
1-फर्जी लाइसेंसी
2-एक रायफल 315 बोर 5जीवित कारतूस