बुलन्दशहर: थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रोडवेज बस अड्डा कस्बा बुलन्दशहर से 03 अभियुक्तों दीपक, रविन्द्र व लवेश उर्फ आसिफ चैधरी को फर्जी मार्कशीट व अन्य कागजात आदि मार्कशीट बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि लैपटाॅप व स्कैनर की सहायता से फर्जी मार्कशीट, सनद, डिग्री एवं अन्य प्रमाण पत्र तैयार कर फर्जी मोहर लगाकर असल के रूप में तैयार करते हैं और प्रत्येक फर्जी सर्टीफिकेट बनाने के 4,000 से 10,000 हजार रूपये तक लेते हैं । अभियुक्त दीपक व रविन्द्र उपरोक्त पूर्व मंे भी फर्जी मार्कशीट बनाने के मामले में जेल जा चुके है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तांे को जेल भेजा गया।
गिरफतार अभियुक्त
1-दीपक पुत्र नत्थू सिंह निवासी कस्बा व थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
2-रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र प्रेमपाल निवासी भाये थाना दादो जनपद अलीगढ।
3-लवेश उर्फ आसिफ चैधरी पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम धनौरा थाना ककोड बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-01 माॅनीटर मय सीपीयू, प्रिंटर, की बोर्ड माउस, कनैक्टर आदि।
2-22 शीट मार्कशीट बनाने वाली।
3-04 अदद रबर की मोहरें, (विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य व संस्थान एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ के रजिस्ट्रार की)
4-08 हाईस्कूल व इण्टर की फर्जी मार्कशीट अलग-अलग नामों की।
5-चरित्र प्रमाण-पत्र, टी0सी0, प्रवेश-पत्र आदि।