गाजियाबाद: थाना कविनगर पुलिस द्वारा ग्राम शाहपुर बम्हैटा में राजेश यादव के मकान में बन रही कैमिकल (स्प्रीट) से निर्मित नकली
शराब बनाने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजेश यादव अपने साथी चरण सिंह, लक्ष्मण व कुणाल के साथ मिलकर नकली शराब बना रहा था। शराब को असली रंग देने के लिये कैरोमल कैमिकल का प्रयोग किया जाता था जिससे देखने मंे यह कैमिकल से निर्मित यह नकली शराब असली लगती थी तथा नकली रैपर व सील लगाकर कम रेटो पर बैचा जाता था। यह शराब स्वास्थ के लिये बहुत धातक व जानलेवा होती है।
इस संबंध में थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेश यादव पुत्र प्रीतम सिंह यादव निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
2. कुणाल गिरी पुत्र सन्तराम गिरी निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1-81 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का, 2-दो टैंक 1000-1000 लीटर के, 3-6 ड्रम रैक्टीफाइड कैमिकल (स्प्रीट ) से भरे, 4- दो छोटी टंकी रैक्टीफाइड कैमिकल से भरी, 5- 15 ड्रम खाली, 6-दो कैन 5 लीटर की कैरोमल कैमिकल से भरी, 7- 06 बोरे ढक्कन बोतल के अलग-अलग किस्म के, 8- 04 कैन 20 लीटर रैक्टीफाइड कैमिकल से भरी, 9- 02 कैन 20 लीटर की कैरोमल कैमिकल सेे भरी, 10-18 बोरी खाली पव्वै, 11- 25 खाली कारटून बन्डल, 12-एक कैन 50 लीटर कैरोमल कैमिकल, 13-एक छोटा हाथी नं0 यूपी14डीटी-7988, 14- एक स्कूटी नं0 यूपी14सीक्यू-5565 व 15-एक मोटर साईकिल नं0 यूपी14सीए-4437