देश के मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का आज अहमदाबाद में निधन हो गया। 90 वर्षीय दारूवाला कोरोना वायरस से पीड़ित थे और उनका इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा था। हालांकि दारूवाला के बेटे इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उनका निधन कोरोना संक्रमण के चलते हुआ है।
उधर, 22 मई को ही अहमदाबाद नगर निगम ने ज्योतिषी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। दारूवाला भारत में ही नहीं, पूरे वर्ल्ड में अपनी ज्योतिष विद्या और भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते थे। भगवान गणेश में खास तौर पर आस्था रखने वाले दारूवाला अपनी ऐस्ट्रोलॉजी वेबसाइट भी चलाते थे। ज्योतिष फील्ड में उन्हें कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी मिले थे।
बता दें कि महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौत हो रही है। अहमदाबाद खास तौर पर कोरोना से प्रभावित है। इसको लेकर गुजरात हाई कोर्ट ने भी भाजपा सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। अब तक गुजरात में संक्रमितों की संख्या 15,572 हो गई है। अहमदाबाद में ही मरने वालों की संख्या 780 पहुंच गई है, जबकि पूरे प्रदेश का आंकड़ा 960 है। Source नवोदय टाइम्स