मुंबई: प्रसिद्ध गायक (रिमिक्स) नितिन बाली (47) का मंगलवार को मुंबई में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. नितिन के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर छा गई है.
सोमवार को देर रात नितिन बाली बोरीवली से घर लौट रहे थे. रास्ते में मालाड इलाके में उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में घायल नितीन को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर में गहरी चोट लगी थी. डॉक्टरों ने मरहम पट्टी कर उन्हें घर भेज दिया, लेकिन घर में उन्हें फिर से खून की उल्टी होने लगी. मंगलवार को नितिन को पुन: मालाड स्थित अस्पताल में ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
बता दें कि 90 के दशक में नितिन के रिमिक्स नीले-नीले अंबर पे़., छूकर मेरे मन को.,एक अजनबी हसीना से., पल-पल दिल के पास. आदि गीत बहुत लोकप्रिय हुए थे.