मुंबई: सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘भारत अना नेनु’ के नए गीत ‘आई डॉन्ट नो’ को एक एंथम बनाया जाना चाहिए. महेश बाबू ने रविवार को ट्वीट किया, “हमें सीखने को रोजमर्रा की प्रक्रिया बनाए रखना चाहिए. आईए हम ‘आई डॉन्ट नो’ को एक एंथम बनाएं.”
बॉलीवुड एक्टर और गायक फरहान अख्तर ने इस गीत को आवाज दी है. यह उनका पहला तेलुगू भाषी गीत है. यह पहली बार नहीं है, जब दोनों साथ काम कर रहे हैं.
Thank you @FarOutAkhtar 🤗 Simply loving it!! Welcome to the Telugu Film Industry 🙏🏻https://t.co/amxgTDS2rw
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 31, 2018
इससे पहले महेश बाबू ने फरहान की पहल ‘मर्द’ के लिए तेलुगू में गाया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और भेदभाव के प्रति समाजिक जागरुकता फैलाना था.
कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित ‘भारत अना नेनु’ एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है. इसमें कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में हैं. फरहान ने इसके जवाब में लिखा, ‘‘इस मौके के लिए महेश आपका शुक्रिया. आपके लिए गाना गाना मेरा सौभाग्य है.’
.. @ThisIsDSP thank you .. it’s your belief & perseverance in response to my anxiety that shaped the studio session.. big hug #BharathAneNenu #IDontknowfromtomorrow https://t.co/y84NCwFV9V
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 31, 2018
बता दें कि फरहान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है. जो कि काफी पसंद किए गए हैं. अभी हाल ही में अभिनेता ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सुप्रभात. आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है.