एक्टर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर की शादी बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादियों में से एक है। कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। इसी बीच शादी से कुछ दिनों पहले एक्टर ने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी एंजॉय की। इस सेलिब्रेशन में फरहान की होने वाली दुल्हनिया यानी शिबानी भी शामिल हुई। बैचलर पार्टी की इस तस्वीर में एक ट्विस्ट है, जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
फरहान ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉय गैंग के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ‘भाग मिल्खा भाग’ स्टार को रितेश सिधवानी और शकील लड़क सहित अपने करीबी दोस्तों के साथ देखा जा सकता है। इसी तस्वीर में शिबानी और फरहान के चेहरे के कटआउट भी हैं।
सोर्स: यह बॉलीवुड तड़का न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.