लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री श्री राममूर्ति वर्मा ने आज यहां योजना भवन के सभागार में आयोजित दुग्ध विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मा0 मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में देश में सर्वप्रथम स्थान पर बनाए रखने में निष्ठापूर्वक योगदान दें। उन्होने कहा कि पराग उ0प्र0 का दुग्ध व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ ब्राण्ड है। इसके माध्यम से दुग्ध बिक्री को बढ़ाकर सहकारी दुग्ध समितियों केा सुदृढ़ किया जाएगा ताकि पराग ब्राण्ड का गौरव बना रहे।
दुग्ध विकास मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि दुग्ध व्यवसाय में सहकारी दुग्ध समितियों का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि जहां पर दुग्ध समितियां नहीं होती हैं वहां दुग्ध उत्पादकों को बिचैलियों द्वारा अत्यन्त कम मूल्य पर दुग्ध दिया जाता है। ललितपुर जनपद से प्राप्त सूचना के अनुसार वहां पर दुग्ध समितियां कम होने से किसानों को अत्यन्त कम मूल्य पर दूध बेचना पड़ रहा था। सरकार ने किसानों एवं दुग्ध उत्पादकों के हित में ललितपुर में पराग का नया अवशीतन केन्द्र स्थापित करके तथा दुग्ध समितियों को गठित करके किसानों के द्वारा उत्पादित दुग्ध उचित मूल्य पर खरीदा जा रहा है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को काफी लाभ मिलने लगा है।
दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि पराग तथा दुग्ध विकास विभाग प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के साथ-साथ व्यवसाय में बढ़ोत्तरी लाने का आह्वान किया। श्री वर्मा ने कहा कि कुछ प्रतिस्पर्धी ब्राण्ड के कार्यकर्ता पराग को बदनाम करने के लिए तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं जो सर्वथा गलत हैं। लोगों को इन अफवाहांे पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अम्बेडकर नगर तथा कानपुर में पराग के नये प्लांट शीघ्र ही कार्यरत होंगे जिनके लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। पराग के आधुनिक प्लांट से शीघ्र ही सुगंधित दूध एवं दही के निर्माण हेतु प्लांट लखनऊ में स्थापित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख सचिव दुग्ध विकास/प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ श्रीमती अर्चना अग्रवाल, विशेष सचिव दुग्ध विकास श्री एस0 राजलिंगम, संयुक्त दुग्ध आयुक्त श्री सूर्यमणि लाल के साथ विभाग के समस्त अधिकारी एवं दुग्ध संघों के प्रभारी भी उपस्थित थे।