लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा एवं कृषि उत्पादों की बिक्री की दर की जानकारी हेतु टेलीफोन नं0-12633 की सुदृढ़ व्यवस्था की है। इस सुविधा का मूल उद्देश्य किसानों को उनके कृषि उत्पादों का उचित मूल्य घर बैठे ही दिलाना है। किसानों को घर बैठे ही विभिन्न मंडियों में 117 जिन्सों के विक्रय मूल्य की जानकारी दूरभाष पर ही प्राप्त हो जाएगी, जिससे उन्हें कृषि उपजों की बिक्री करने पर उचित मूल्य मिलेगा।
यह जानकारी कृषि राज्यमंत्री श्री राजीव कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा किसानों को मण्डियों में कृषि उत्पादों की बिक्री हेतु आने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ‘कृषक उपहार योजना‘ लागू की गई है। उन्होंने बताया कि कृषक उपहार योजना का उद्देश्य यह है कि किसान भाई अपनी कृषि उपज सीधे मण्डी स्थल में लाये और बिक्री के बाद व्यापारियों से प्रपत्र-6 अवश्य प्राप्त करे जिससे बिचैलियों के शोषण से मुक्ति मिल सके।
कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने बताया कि कृषक उपहार योजना के अंतर्गत 5000 रुपये तक के मूल्य के प्रपत्र-6 पर एक इनामी कूपन समिति कार्यालय से मिलेगा। इस कूपन की मासिक, त्रैमासिक और छमाही बम्पर ड्रा में लाटरी द्वारा निकाले जाने वाले इनाम में सम्मिलित किया जएगा।
श्री सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सायकिल/प्रेशर कुकर प्रत्येक माह देने की व्यवस्था की गई है। त्रैमासिक ड्रा में प्रथम विजेता को पम्पिंग सेट 08 हार्सपावर किर्लोसकर इंजन, द्वितीय पुरस्कार पावर युक्त स्पे्रयर, तृतीय पुरस्कार में हस्तचालित पंखा सफाई कार्यों हेतु प्रदत्त किया जाता है। इसी क्रम मंे छमाही बम्पर ड्रा में प्रथम किसान विजेता को ट्रैक्टर 35 हार्स पावर मैसी फारगुसन द्वितीय विजेता किसान को पावर टिलर, तृतीय विजेता को पावर ड्राईवेन हारवेस्टर रीपर 04 हार्स पावर डीजल इंजन सहित प्रदत्त किया जाता है।