नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार कहा कि फसल बीमा योजना की असफलता को देखते हुये किसानों के हितों के लिए अब केन्द्र सरकार आमदनी बीमा योजना शुरू करेगी। सिंह ने यहां किसान मजदूर महापंचायत में कहा कि फसल बीमा योजना से किसानों की मदद नहीं हो सकती। केन्द्र सरकार की समझ में भी यह बात आ गई है इसीलिए आमदनी बीमा योजना की शुरूआत की जा रही है।
उन्होंनें कहा कि तय आमदनी मसलन 10 या 15 हजार रूपये से नीचे के आय वाले किसानों को बीमा का लाभ देने के लिये आमदनी बीमा योजना शुरू की जा रही है। अगले तीन चार महीने में इसे लागू कर दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि, फसल बीमा योजना यदि सही तरीके से लागू होती तो किसानों को आत्महत्या नहीं करनी पडती। उन्होंनें किसानों से आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाने की अपील की। आत्महत्या रोकना सभी का कर्तव्य है और यदि कोई ऎसा करता है तो पूरे गांव को इसे रोकना चाहिए।