लखनऊ: प्रदेश के पशुपालकों को भी आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत पशुपालन के लिये किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से लाभान्वित किया जा रहा है। अभी तक 10.00 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 409139 कृषकों द्वारा पशुपालन हेतु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये आवेदन किया गया है, तथा 39809 क्रेडिट कार्ड बैंको द्वारा जारी किये गये हैं। अधिक से अधिक संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से लाभान्वित किये जाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है।
पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को खेती-किसानी के साथ ही पशुपालन हेतु आवश्यक सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए पशुपालन विभाग निरन्तर प्रयासरत है। भारत सरकार के निर्देशानुसार आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत पशुपालन के लिये किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने हेतु पशुपालकों को निरन्तर प्रेरित किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के चलते किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को उपलब्ध कराई जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड से कृषक एवं पशुपालक बैंकों से आसानी से ऋण प्राप्त कर अपनी पशुपालन एवं कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।