लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल दिनांक 04 जुलाई, 2015 को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग के किसान सेवा रथों (प्रचार वाहन) को रवाना करेंगेे। इस अवसर पर वे विभिन्न कृषक समूहों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाभी भी वितरित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कृषि विभाग के प्रचार वाहन वर्तमान खरीफ के दौरान लगभग 40 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं के साथ-साथ उन्नत कृषि तकनीक के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि कृषि समूहों को ट्रैक्टर ‘फार्म मैकेनाइजेशन योजना’ के तहत उपलब्ध कराए जा रहे है। योजना की अवधारणा यह है कि जिन कृषक समूहों को यह कृषि संयंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वे इनका उपयोग अपनी खेती में करने के साथ-साथ आस-पास के कृषकों को भी उपलब्ध कराएंगे, जिनसे वे उचित किराया प्राप्त करेंगे।