लखनऊ: भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा दिनांक 11 जुलाई, 2015 को संस्थान के प्रेक्षागृह में खरीफ पूर्व कृषक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस कृषक सम्मेलन का उद्घाटन मोहनलालगंज के माननीय सांसद श्री कौशल किशोर जी के द्वारा प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा।
सांसद महोदय की अध्यक्षता में कृषकों एवं वैज्ञानिकों के बीच संवाद स्थापित करना प्रस्तावित है। साथ ही असामयिक मौसम परिवर्तन से होने वाली कृषि क्षति से बचने के लिये उपायों पर परिचर्चा होनी है। जिससे कृषक बन्धु खरीफ मौसम हेतु एक मजबूत कार्य योजना का क्रियान्वयन कर सकें।
इसमें जनपद के लगभग 300 कृषकों के भाग लेने की सम्भावना है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा गन्ना उत्पादन तकनीकों तथा अन्य कृषि तकनीकों पर एक प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी एवं लखनऊ स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 3 अन्य संस्थानों से वैज्ञानिकों के सम्मिलित होने की संभावना है। इस कार्यक्रम में जनपद के 10 प्रगतिशील कृषकों को कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया जायेगा।