लखनऊ: उत्तर प्रदेश में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा सोलर फोटो वोल्टाईक पम्प पर 50 से 75 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषकों के बीच सोलर फोटो वोल्टाई का पम्प अत्यन्त लोकप्रिय साबित हुए हैं। वर्तमान समय में 5,000 सोलर पम्प लगाये जा रहे हैं। इसके पश्चात पुनः 6000 सोलर पम्प लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए कृषक पारदर्शी किसान सेवा योजना में अपना पंजीकरण कराये, सोलर पम्प का लाभ उठाये।
कृषि निदेशक श्री ए0के0विश्वनोई से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलर फोटो वोल्टाईक पम्प योजना के अनुसार 2 एचपी तथा 3 एचपी के सोलर इरीगेशन पम्प के लिए कृषकों को 75 प्रतिशत अनुदान के रूप में धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। 5 एचपी के पम्पों के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री विश्वनोई ने बताया कि कृषकों को कृषि कार्यों के लिए अनुदान पर दिये जाने वाले समस्त संयंत्रों को उन्हंे अपनी मनपसन्द कम्पनी से क्रय करने की पूर्ण स्वतंत्रता दी जा रही। यह योजना प्रदेश के सभी जनपदों मे ंलागू है। सोलर पम्प की स्थापना से सिंचाई लागत को कम करना है। इससे ऊर्जा में मुख्य स्रोतों कोयला/पेट्रोल/डीजल आदि पर निर्भरता कम होगी। सोलर पम्प सिंचाई का अत्यधिक विश्वसनीय, व्यवधान मुक्त संसाधन है। इससे पर्यावरण संरक्षित होगा।