लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के केंद्र बिंदु में किसान है। सरकार किसानों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वार पर खड़ी है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार बीज ग्राम योजना के तहत किसानों को 75ः अनुदान पर बीज दिया जा रहा है। इसका नतीजा है कि बीज गोदाम का रास्ता भूले किसान आज गोदाम पर लाइन लगाकर बीज ले रहे हंै।
कृषि मंत्री आज प्रयागराज में कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-7 में कृषि विभाग द्वारा आयोजित 16 दिवसीय विराट किसान मेला के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने किसानों के हित में वर्तमान सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत प्रदेश में 113 करोड़ रुपये से 16 हजार कृषि यंत्र प्रदेश भर में बाटे गए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में किसानों को खेती की सिंचाई के लिए 281 सोलर पंप दिए गए और मार्च तक 200 और सोलर पंप दिए जाएंगे।
जैविक खेती के बारे में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को रासायनिक खाद के इतर जैविक खेती की ओर उन्मुख करने के लिए प्रदेश सरकार किसानों को 8000 रुपये का वर्मी कम्पोस्ट सेट 6000 रुपये के अनुदान पर दे रही है। इस योजना के तहत 1.5 लाख वर्मी कम्पोस्ट सेट प्रदेश में वितरित किए। उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार ने यूरिया पर लगने वाले 5 प्रतिशत ए.सी.टी.एन टैक्स को खत्म कर यूरिया की कीमत कम की।
श्री शाही ने कहा कि योगी जी की सरकार किसानों से सीधा संवाद कर रही है। प्रत्येक योजना का लाभ सीधा किसानों को दिया जा रहा है। अनुदान का पैसा डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधा किसानों के खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। किसानों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।