18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वेबसाइट से किसानों को मण्डी से सम्बन्धित आधुनिक जानकारी प्राप्त होगी: श्रीराम चैहान

उत्तर प्रदेशकृषि संबंधित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री श्रीराम चैहान ने कहा कि मंडी परिषद द्वारा बनाई गयी आधुनिकतम वेबसाइट  http://upmandiparishad.upsdc.gov.in द्वारा किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।

श्री चैहान ने आज किसान मंडी भवन गोमतीनगर लखनऊ में मण्डी परिषद द्वारा बनायी गयी आधुनिकतम् वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए बताया कि मण्डी परिषद किसानों की संस्था है। मा0 मुख्यमंत्री जी स्वयं भी मण्डी परिषद के अध्यक्ष है उनके दिशा निर्देशन में मण्डी परिषद विकास के रास्ते पर है और किसानो के कल्याण हेतु निरन्तर प्रयासरत है, जिससे उनकी दिशा और दशा बदली जा सके।

 श्री चैहान ने बताया कि संचार सूचनाओं एवं योजनाओं की जानकारी देने हेतु बनाई गयी उक्त वेबसाइट से किसान घर बैठे ही मण्डी परिषद व मण्डी समितियों से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं यथा-मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाओं (कृषक दुर्घटना सहायता योजना, खेत खलिहान, अग्निकाण्ड दुर्घटना योजना, कृषक उपहार योजना, मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना, व्यापारी एवं आढ़ती सहायता योजना) आमंत्रित निविदाआंे एवं लाइसेन्स के आनलाइन आवेदन सम्बन्धी जानकारी, दैनिक भाव, किसान सेवा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न सहायताएं तथा विभिन्न शासनादेश, अधिनियम, नियमावली, निर्यात नीतियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

 श्री चैहान ने बताया कि विभाग के अथक प्रयास से वित्तीय वर्ष 2017 से 2019 तक दो वर्षों के दौरान कुल आय में 612 करोड़ की वृद्धि हुई है। चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 मंे माह अक्टूबर तक मंडी समितियों की कुल आय 1103.34 करोड़ हो गयी है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नैम) के अन्तर्गत 5412 करोड़ का व्यापार किया जा चुका है। योजना के अन्तर्गत 32 लाख किसानों व 33 हजार व्यापारियों का पंजीकरण कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

 वेबसाइट के उद्घाटन अवसर पर किसान मण्डी भवन गोमतीनगर लखनऊ में श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक मण्डी परिषद एवं अपर निदेशक प्रशासन श्री कुमार विनीत व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More