18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

‘फास्‍टैग’ उपलब्‍ध कराने का फैसला

देश-विदेश

नई दिल्ली: राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्‍लाजा पर ‘फास्‍टैग’ के जरिये नकद रहित भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एनएचएआई ने मौजूदा मासिक पास धारकों को ‘फास्‍टैग’ उपलब्‍ध कराने का फैसला किया है, जिसमें उनके ‘फास्‍टैग’ की एकबारगी लागत शामिल होगी।

      एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण फैसले के तहत दिल्‍ली–मुंबई और मुंबई-चेन्‍नई कॉरिडोर पर स्थित 48 टोल प्‍लाजा पर एक समर्पित ‘फास्‍टैग’लेन सुनिश्चित की जाएगी, जो 20 जून 2016 से चालू हो जाएगी। सड़कों का इस्‍तेमाल करने वाले लोगों द्वारा ‘फास्‍टैग’ की खरीद को सुविधाजनक बनाने के लिए इन कॉरिडोर पर स्थित 23 टोल प्‍लाजा (सूची संलग्न) पर बिक्री केंद्र (पीओएस) उपलब्‍ध हैं। इनमें से 19 पीओएस पहले से ही काम कर रहे हैं और 4 पीओएस एक हफ्ते के भीतर चालू हो जाएंगे। इन दो कॉरिडोर पर विभिन्‍न कार्यक्रम/गतिविधियां जैसे कि फास्‍टैग के फायदों पर जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा, जिनमें परिवहन/ट्रक चालकों के संगठनों इत्‍यादि के जरिये बल्‍क ग्राहकों की पहचान करना भी शामिल है। इससे अत्‍यंत ज्‍यादा यातायात घनत्‍व वाले कॉरिडोर पर यात्री एवं वाणिज्यिक यातायात की कुशल एवं किफायती आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा।

      उल्लेखनीय है कि एनएचईआई ने राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्‍लाजा पर नकद रहित भुगतान की व्‍यवस्‍था (फास्‍टैग) शुरू की है। फास्‍टैग से टोल प्‍लाजा के जरिये वाहनों की बगैर रुके आवाजाही संभव है और इसके जरिये राष्‍ट्रव्‍यापी अंतरप्रचालनीय इलेक्‍ट्रॉनिक टोल संग्रह सेवाओं के साथ टोल शुल्‍क के नकद रहित भुगतान की सुविधा मिलती है। देश भर में राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर स्थित 325 से भी ज्‍यादा टोल प्‍लाजा पर फास्‍टैग को परिचालन में लाया जा रहा है।

      फास्‍टैग में 200 रुपये का एकबारगी शुल्‍क देना होता है और इसे वाहन की विंड स्‍क्रीन पर चिपकाया जाता है। इसमें संबंधित प्री-पेड खाते से सीधे टोल भुगतान करने के लिए आरएफआईडी प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल किया जाता है। फास्‍टैग राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर स्थित चुनिंदा टोल प्‍लाजा और प्रतिभागी बैंकों की निर्दिष्ट शाखाओं पर 25 अप्रैल, 2016 से ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध हैं। फास्‍टैग को चेक के जरिये अथवा क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेफ्ट/आरटीजीएस के जरिये ऑनलाइन या नेट-बैंकिंग के जरिये भुगतान करके रिचार्ज किया जा सकता है। न्‍यूनतम रिचार्ज राशि 100 रुपये है, जबकि इसे 100 रुपये के गुणक में 1 लाख रुपये तक रिचार्ज किया जा सकता है। फास्‍टैग के इस्‍तेमालकर्ताओं को अपने समस्‍त टोल लेन-देन, कम बैलेंस इत्‍यादि होने पर एसएमएस प्राप्‍त होगा।

      सरकार ने फास्‍टैग इस्‍तेमालकर्ताओं के लिए वित्‍त वर्ष 2016-17 में समस्‍त टोल भुगतान पर 10 प्रतिशत कैश बैक प्रोत्‍साहन देने की अनुमति एनएचएआई को दे दी है। किसी खास महीने के लिए तय कैश बैक राशि को अगले महीने की शुरुआत में फास्‍टैग खाते में डाल दिया जाता है।

      एनएचएआई राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर आवाजाही करने वालों के लिए सुरक्षित, सुचारू एवं निर्बाध सफर सुनिश्चित करने हेतु प्रति‍बद्ध है। फास्‍टैग पर अमल इस सपने को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है।

टोल प्‍लाजा पर बिक्री केंद्र 

दिल्‍लीमुंबई कॉरिडोर पर
क्र.सं. टोल प्‍लाजा
1 मानेसर
2 थिकारिया  (जयपुर)
3 किशनगढ़
4 नारायणपुरा
5 पडुना
6 अहमदाबाद
7 वडोदरा
8 भरथाना (एलएंडटी कर्जन)
9 चौरियासी
10 बोरिएच
11 भगवाडा
12 चारोटी
13 खानीवाडे
मुंबईचेन्‍नई कॉरिडोर पर
14 खालापुर
15 खेड – शिवपुर
16 तासावाडे
17 हीरेबगवाडी
18 गीलालू
19 चोकेनहाल्‍ली
20 कुलुमपल्‍या
21 इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी
22 कृष्‍णागिरी
23 श्रीपेरुम्बदूर

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More